नई दिल्ली। केजरीवाल सरकार ने कक्षा 10 और 12 के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल खोलने की परमिशन दे दी है। बुधवार को जारी सर्कुलर के अनुसार, सरकारी और प्राइवेट स्कूल केवल कक्षा 10 और 12 के स्टूडेंट्स को 18 जनवरी से बुला सकते हैं। हालांकि इसके लिए पेरेंट्स की परमिशन लेना अनिवार्य होगा।
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए 16 मार्च 2020 में केजरीवाल सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था। देश में अब जब कोरोना के नए मामलों में राहत दिखने लगी है तो सरकार ने स्कूल खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। हालांकि इससे पहले सभी क्लास ऑनलाइन चल रही थीं।