‘तांडव’ के डायरेक्टर और लेखक से पूछताछ करने मुंबई रवाना हुई यूपी पुलिस की टीम
इस टीम में उत्तर प्रदेश पुलिस के चार तेज-तर्रार अधिकारी हैं शामिल
लखनऊ। अमेजन प्राइम की नई वेब सीरिज ‘तांडव’ को लेकर लखनऊ में दर्ज एफआईआर पर कार्रवाई शुरू हो गई है। वेब सीरीज के लेखक और निर्देशक से पूछताछ करने के लिए लखनऊ पुलिस की एक टीम मुंबई के लिए रवाना हो गई है। इस टीम में उत्तर प्रदेश पुलिस के चार तेज-तर्रार अधिकारी शामिल हैं।
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरिज “तांडव” में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले सीन हैं। जिसे लेकर हजरतगंज थाने में बीते रविवार रात एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
श्रीमान @Mdzeeshanayyub @aliabbaszafar @iHimanshuMehra @_gauravsolanki व सैफ अली
UP पुलिस मुंबई निकल चुकी है,वो भी गाड़ी से,FIR में मजबूत धाराएं लगी हैं,तैयार रहना,धार्मिक भावनाओं को आहत करने की कीमत तो चुकानी ही पड़ेगी।
श्री @OfficeofUT जी,उम्मीद है आप इनके बचाव में ना आएंगे pic.twitter.com/B1hXb57dMW
— Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) January 18, 2021
“> एफआईआर के माध्यम से कहा गया है कि इस वेब सीरिज के पहले एपिसोड में हिंदू देवी-देवताओं का गलत चित्रण किया गया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। इसमें अमर्यादित भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वेब सीरिज के निर्माता-निर्देशक, लेखक समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।