किसानों आंदोलन पर बोले राहुल, ‘चाहे पूरा देश खिलाफ हो जाए लेकिन मैं लड़ता रहूंगा, क्योंकि मैं मोदी या बीजेपी से नहीं डरता’
राहुल गांधी ने कहा कि चाहे पूरा देश खिलाफ हो जाए लेकिन फिर भी मैं सही के लिए लड़ता रहूंगा। मैं नरेंद्र मोदी या बीजेपी से नहीं डरता हूं।
नई दिल्ली। किसान आंदोलन को विपक्ष लगातार केंद्र पर हमला कर रहा है। इस के चलते कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान राहुल गांधी ने ‘खेती का खून’ बुकलेट भी जारी किया। कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा कि किसानों को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। तीनों कृषि कानून खेती को बर्बाद कर देंगे। मैं इनका विरोध करता रहूंगा और मैं जेपी नड्डा के सवालों का जवाब नहीं दूंगा।
LIVE: देश के 62 करोड़ मेहनती किसान-मज़दूर के लिए न्याय की माँग के संबंध में मेरी पत्रकार वार्ता। https://t.co/hXaxdRD4DW
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 19, 2021
राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ किसानों और देश के सवालों का जवाब दूंगा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए बोले कि नरेंद्र मोदी एक-एक चरण के हिसाब से किसानों को खत्म करने में लगे हैं। ये सिर्फ तीन कानून पर नहीं रुकेंगे, बल्कि अंत में किसानों को खत्म करना चाहते हैं। ताकि देश की पूरी खेती अपने तीन-चार दोस्तों को दे सकें।
मैं हिंदुस्तान और किसान को जवाब देता हूं, किसान मुझसे कोई भी सवाल पूछे मैं उसका जवाब दूंगा। जहां तक एग्रीकल्चर सिस्टम के रिफॉर्म की बात है तो हां, हमने रिफॉर्म की बात है, लेकिन एग्रीकल्चर सिस्टम को डिस्ट्रॉय करने की नहीं : श्री @RahulGandhi #RahulGandhiWithFarmers https://t.co/qqUTIy14jI pic.twitter.com/19XJCk8qEL
— Congress (@INCIndia) January 19, 2021
राहुल गांधी ने कहा कि चाहे पूरा देश खिलाफ हो जाए लेकिन फिर भी मैं सही के लिए लड़ता रहूंगा। मैं नरेंद्र मोदी या बीजेपी से नहीं डरता हूं।
किसान न्याय की गुहार लगा रहा है,
किसान जीने का अधिकार माँग रहा है,
किसान आजीविका की लड़ाई लड़ रहा है,
पर मोदी सरकार…
किसान का निवाला छिनने पर उतारू है !आज श्री राहुल गाँधी ने किसान की पीड़ा बयान करती “खेती का खून, तीन काले क़ानून” पुस्तिका का अनावरण किया।#farmersrprotest pic.twitter.com/oWyq7x456Z
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) January 19, 2021