Top Newsउत्तर प्रदेशजुर्म
बुलंदशहर : युवक की गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे खाली पड़े प्लॉट में पड़ा मिला शव
परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या कर शव फेंकने का जताया शक
बुलंदशहर। खुर्जा कोतवाली क्षेत्र में सुभाष मार्ग स्थित खाली पड़े प्लॉट में शुक्रवार सुबह युवक का गोली लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बता दें कि खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बुर्ज उस्मान निवासी दीपक (23) पुत्र प्रमोद का पेट में गोली लगा शव शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे सुभाष मार्ग स्थित खाली प्लॉट में पड़ा मिला। जानकारी होने पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। काफी देर तक जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर हत्या कर शव फेंकने का शक जताया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।