अभी कुछ दिनों तक जेल में ही रहेगा हिंदू देवी देवाताओं का मजाक उड़ाने वाला मुनव्वर फारूखी, हाईकोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मुनव्वर फारुकी के साथ एक अन्य आरोपी नलिन यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी। बेल रिजेक्ट करते हुए हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने गुरुवार को कहा कि भाईचारा और सद्भावना हर नागरिक का संवैधानिक कर्तव्य है।
नई दिल्ली। कॉमेडी के नाम पर हिंदू देवी-देवाताओं का मजाक बनाने और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला मुनव्वर फारुखी को अभी जमानत नहीं मिलने वाली है। मुनव्वर अभी कुछ दिनों तक और जेल में रहेगा। हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है।
BREAKING : Madhya Pradesh High Court dismisses bail applications of comedian Munawar Faruqui & his aide Nalin Yadav in case for alleged hurting of religious sentiments.
They were arrested on January 2 for allegedly hurting religious sentiments during their show.#MunawarFaruqui pic.twitter.com/LcBL6i9KlW
— Live Law (@LiveLawIndia) January 28, 2021
बता दें कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने मुनव्वर फारुकी के साथ एक अन्य आरोपी नलिन यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी। बेल रिजेक्ट करते हुए हाई कोर्ट की इंदौर बेंच ने गुरुवार को कहा कि भाईचारा और सद्भावना हर नागरिक का संवैधानिक कर्तव्य है।
A single bench of Justice Rohit Arya observed “no case is made out for grant of bail”.
“Mutual respect, faith and trust amongst all citizens of India are basic tenets of co-existence in a welfare society governed by rule of law”, the judge remarked in parting.#MunawarFaruqi pic.twitter.com/z487y8jkse
— Live Law (@LiveLawIndia) January 28, 2021
हिंदू देवी-देवताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले मुनव्वर फारूकी को इससे पहले दो बार बेल के लिए इनकार कर दिया गया था। हाई कोर्ट से पहले मजिस्ट्रेट कोर्ट में उसकी याचिका खारिज की गई थी। और उससे पहेल सत्र न्यायालय ने भी जमानत देने से मना कर दिया था।
“The evidence/material collected so far, suggest that in an organized public show under the garb of standup comedy on commercial lines, prima facie scurrilous, disparaging utterances, outraging religious feelings of a class of citizens of India were made”- HC said#MunawarFaruqi
— Live Law (@LiveLawIndia) January 28, 2021
गौरतलब है कि फारूकी के वकील की ओर से दलील दी गई है कि एफआईआर में स्टैंड अप कॉमेडियन के खिलाफ लगाए गए आरोप सरासर ‘अस्पष्ट’ हैं और उसके खिलाफ राजनीतिक दबाव में मामला दर्ज किया गया।
इंदौर के एक इवेंट में मुनव्वर ने देवी-देवताओं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। तब घटना की जानकारी मिलते ही हिन्दू संगठन के कई सदस्यों ने वहां पहुंच कर उसकी पिटाई कर दी थी। इसके बाद वे मुनव्वर फारूकी और आयोजक को थाने लेकर गए थे।