किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी का बड़ा बयान, कहा- किसान और मेरे बीच बस एक कॉल की दूरी है
वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम मोदी ने की सर्वदलीय बैठक अध्यक्षता
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने शनिवार को बजट सत्र से पहले वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, टीएमसी के सुदीप बंद्योपाध्याय, शिवसेना सांसद विनायक राउत और शिरोमणि अकाली दल के बलविंदर सिंह भुंडर ने किसान आंदोलन पर बोला। जेडीयू सांसद आर सीपी सिंह ने कृषि कानूनों का समर्थन किया। किसान आंदोलन के बीच सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कृषि कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है।
“I want to reiterate what Narendra Singh Tomar told farmers. He said – we’ve not reached to consensus but we’re giving you (farmers) the offer & you may go & deliberate. He told farmers that he was just a phone call away,” PM Modi told the all-party meeting, as per sources. (1/2) https://t.co/SQTZFT7ch0 pic.twitter.com/XYcbUXScvs
— ANI (@ANI) January 30, 2021
“> मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बैठक में पीएम मोदी ने सभी पार्टी के नेताओं से कहा कि किसान और सरकार के बीच बातचीत का रास्ता हमेशा खुला है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर की बात दोहारना चाहूंगा। भले ही सरकार और किसान आम सहमित पर नहीं पहुंचे हैं लेकिन हम किसानों के सामने विकल्प रख रहे है, किसान इस पर चर्चा करें। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान और मेरे बीच बस एक कॉल की दूरी है।