आतंकी संगठन ‘जैश उल हिंद’ ने ली इजरायल दूतावास के पास हुए बम धमाके की जिम्मेदारी
शनिवार को घटनास्थल से दिल्ली पुलिस ने बरामद किया एक लिफाफा
नई दिल्ली। आतंकी संगठन जैश उल हिंद ने सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली में शुक्रवार को इजरायल दूतावास के पास हुए बम धमाके की जिम्मेदारी ली है।
बता दें कि इस हमले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे ही नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस बम धमाके को लेकर जांच तेज कर दी गई है। शनिवार को घटनास्थल से दिल्ली पुलिस को एक लिफाफा बरामद हुआ है। जिस पर इजराइली दूतावास का पता लिखा है। जिसमें लिखा है कि ये तो बस ट्रेलर है आगे और भी हमले हो सकते हैं। इस चिट्ठी में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी का भी जिक्र किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक इस खत में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी और ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीजादे का उल्लेख ‘शहीद’ के रूप में किया गया है। बीते साल इन दोनों की ही हत्या कर दी गई है। उधर, दिल्ली पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम इजरायली दूतावास के पास ब्लास्ट साइट से सबूत जुटाने के बाद रवाना हो गई है।