किसान मजदूर संघर्ष समिति ने कहा- पुलिस की मिलीभगत से किसानों पर हुआ हमला
कहा- खुद हमलावरों को लेकर यहां आई थी दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर किसान मजदूर संघर्ष समिति ने कल हुए हमले के लेकर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। समिति के सदस्यों ने पुलिस पर हमलावरों से मिली भगत का आरोप लगाया।
इस दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि कल उनके दल के ऊपर कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया था, जिसकी वीडियो फुटेज उनके पास है। सदस्यों ने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से यह हमला हुआ है। दिल्ली पुलिस खुद हमलावरों को लेकर यहां आई थी, जो वीडियो में साफ देखा जा सकता है।
इसके अलावा सनिति के सदस्यों ने कहा कि इस पूरे मामले की उन्होंने दिल्ली पुलिस और मानवाधिकार आयोग में लिखित शिकायत की है। यदि दिल्ली पुलिस सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करती है तो वे न्यायालय का सहारा लेंगे। समिति के पदाधिकारी श्रवण सिंह पंढेर ने कहा कि हमले में बड़ी संख्या में किसान घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमलावर कोई बाहरी नहीं बल्कि बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं थे।
रिपोर्ट-प्रदीप सिंह उज्जैन