Top News
किसान आंदोलन : सिंघु बॉर्डर पर ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट
ट्रैफिक को नियंत्रण करने में पुलसि का छूट रहा है पसीना
नई दिल्ली। सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के चलते ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगातार दिल्ली के सिंघु बॉर्डर जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट कर रही है। सिंघु बॉर्डर से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों को लोग होकर गुजरते हैं। जिसके चलते अब ट्रैफिक को कई किलोमीटर के दायरे में घुमाकर नेशनल हाईवे-44 पर भेजा जा रहा है।
ट्रैफिक इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने बताया कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लगातार ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाने के लिए तैनात है। रात के समय में ही है बीवी क्लॉक को दिल्ली से बाहर भेजा है क्योंकि दिल्ली का मेन सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन के कारण बंद है, जिस कारण ट्रैफिक को नियंत्रण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
रिपोर्ट- प्रदीप सिंह उज्जैन