आज से फिर पटरी पर दौड़ेगी प्राइवेट ‘तेजस’ ट्रेन, रेलवे ने अफवाहों पर ट्वीट कर लगाया विराम
तेजस ट्रेन देश की पहली प्राइवेट ट्रेन है। कोरोना महामारी के बीच में भी इसका संचालन किया गया था।
नई दिल्ली। कोरोना काल ने देश की प्रगति पर किंचित विराम अवश्य लगा दिया था, लेकिन धीरे-धीरे जिंदगी वापस पटरी पर लौटने लगी है। इसी के चलते बंद पड़ी ट्रेनों का संचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। देश की पहली प्राइवेट ट्रेन तेजस एक बार फिर से पटरी पर दौड़ती हुई नजर आयेगी। 14 फरवरी यानी आज से तेजस लखनऊ-दिल्ली और अहमदाबाद-मुंबई की पटरियों पर फिर से दौड़ने लग जायेगी। बता दें कि आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर हैंडल से ये जानकारी देते हुए बताया।
It’s almost time for #TejasExpress‘s #Lucknow–#Delhi & #Ahmedabad–#Mumbai #journey to begin again. Are you ready to join us aboard? #Book your tickets on https://t.co/e14vjdPrzt today! #GoTejasGo #TrainTravel #comfort #connectivity
— IRCTC (@IRCTCofficial) February 13, 2021
लखनऊ-नई दिल्ली का किराया व टाइमिंग
लखनऊ-नई दिल्ली, और अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली यह प्राइवेट ट्रेन हफ्ते में चार दिन ही चलती है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को इसका संचालन किया जाता है। लखनऊ और नई दिल्ली के बीच चलने वाली तेजस ट्रेन के एसी चेयर कार का किराया 998 रुपये होता है जबकि एग्जेक्यूटिव चेयर कार किराया 2006 रुपये होता है। वहीं नई दिल्ली से लखनऊ आने पर एसी चेयर कार का किराया 1155 रुपये और एग्जेक्यूटिव चेयर कार किराया 2142 रुपये हो जाता है।
मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद का किराया व टाइमिंग
यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद निजी तेजस एक्सप्रेस को 14 फरवरी से सप्ताह में चार दिन पुन: चलाने का निर्णय लिया है। बता दें कि कोरोना महामारी के कारण यात्रियों की अपेक्षाकृत कम संख्या को देखते हुए आईआरसीटीसी द्वारा इस ट्रेन को 24 नवम्बर से रद कर दिया गया था। मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से दोपहर 3.50 बजे प्रस्थान कर और उसी दिन रात 10 .05 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। अहमदाबाद से सबेरे 6.40 बजे प्रस्थान कर और उसी दिन दोपहर 1.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। ये सेवाएं 14 फरवरी से हर शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेंगी।
आईआरसीटीसी संचालित यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा और नडियाड स्टेशनों पर रुकेगी। मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली तेजस के एसी चेयर कार का किराया 1124 रुपये होता है जबकि एग्जेक्यूटिव चेयर कार किराया 2053 रुपये होता है। वहीं अहमदाबाद से लखनऊ आने पर एसी चेयर कार का किराया 1140 रुपये और एग्जेक्यूटिव चेयर कार किराया 2064 रुपये हो जाता है। मांग के आधार पर किराया बढ़ता और घटता भी रहता है।
There have been a series of reports in the media about resumption of full passenger train services from a given April date.
It is being reiterated again that no such date has been fixed for resumption of all passenger trains operations.https://t.co/9PWtVKMINs pic.twitter.com/cjXYagmnaq— Ministry of Railways (@RailMinIndia) February 13, 2021
होली या 1 अप्रैल से पूरी तरह बहाल नहीं होगी यात्री ट्रेन सेवा
इस बीच, रेलवे ने अप्रैल में यात्री ट्रेन सेवा पूरी तरह बहाल करने की खबरों से इनकार किया है। रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा कि इस तरह की खबरें आ रही हैं कि अप्रैल से यात्री ट्रेन सेवाएं पूरी तरह बहाल कर दी जाएंगी। इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से हम लगातार स्पष्टीकरण देते रहे हैं। हम फिर से बताना चाहते हैं कि यात्री ट्रेन सेवाओं को पूरी तरह बहाल करने के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है। रेलवे ने अपने बयान में कहा कि हम अपनी ट्रेन सेवाओं को चरणबद्ध तरीके से बढ़ाते रहे हैं। 65 फीसद से ज्यादा ट्रेनें पहले ही पटरियों पर दौड़ रही हैं। 250 से ज्यादा ट्रेनों को तो अकेले जनवरी में बहाल किया गया।