200 करोड़ की गैस पाइप लाइन का शिलान्यास, जानिए कब तक पूरा हो जाएगा इसका काम ?
2 साल के अंदर इस कार्य को पूरा करने का रखा गया है लक्ष्य
हल्द्वानी। हल्द्वानी के कठघरिया क्षेत्र में आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत और मेयर जोगेंद्र रौतेला ने गैस पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास किया। 200 करोड़ रुपए की लागत से अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन का कार्य किया जाएगा। 2 साल के अंदर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस कार्य के पूरा होने के बाद लोगों को पाइप लाइन के द्वारा सीधे उनके घर में गैस की सप्लाई होगी। बड़े महानगरों में यह योजना पहले ही शुरू हो गई है लेकिन, नैनीताल जिले में अब तक ये योजना शुरू नहीं हो पाई थी, जिसकी आज शुरुआत की गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि इस योजना के पूरा होने से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ होगा। शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- मुकेश कुमार