नई दिल्ली। अपोलो ग्रुप ई रिक्शा एंड बैट्री नाम की कंपनी ने बैट्री रिक्शा देने के नाम हजारों लोगों से लाखों रूपये की ठगी कर ली। गरीबों की गाढ़ी कमाई लेकर कंपनी रफूचक्कर हो गई। लोगों का आरोप है कि पुलिस उनकी शिकायत नहीं दर्ज कर रही है।
ठगी का शिकार हुए लोगों ने बताया कि वो लोग छोटा मोटा काम कर अपना और अपने परिवार का गुजारा करते हैं। कोई बैट्री रिक्शा चलाता है तो कोई मजदूरी करता है और ये सभी दिल्ली के रूप नगर इलाके में रहते हैं।
पीडितों के अनुसार कंपनी पहले इन सभी लोगों कंपनी द्वार एक चलाई गई एक स्कीम बताई गई, जिसमें किश्तों में ई-रिक्शा मिलेने की बात कही गई। लोगों ने उस कंपनी पर भरोसा कर पैसे अपोलो ग्रुप ई रिक्शा एंड बैट्री कंपनी में जमा कर दिए। किसी ने 5 हजार तो किसी ने 10 हजार तो किसी ने 15, तो किसी ने 20 हजार रूपये जमा करने की बात कही। पीड़ितों ने पुलिस प्रशासन से कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है।
रिपोर्ट- राजीव कुमार तिवारी