Uncategorized
कन्नौज : बेकाबू ट्रक ने बाइक में पीछे से मारी टक्कर, चाचा, भतीजे की मौत
पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में जुटी

कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटरा के पास बेकाबू ट्रक ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइस सवार चाचा, भतीजे की मौत हो गई। घटना के बादज ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरसरायगंज थाना क्षेत्र के हनुमान खेड़ा निवासी कश्मीर सिंह और नीरज बृहस्पतिवार को गुरसरांयगंज से कन्नौज जा रहे थे। तभी कटरा के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीचे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
रिपोर्ट-सी.पी सिंह