DESK: मध्यप्रदेश के रीवा के नजदीक नेशनल हाईवे-30 पर भीषण बस हादसा हो गया। इस दर्दनाक हादसे में 14 लोग की मौत हो गयी और 40 अन्य घायल हो गए। दिवाली पर घर लौट रहे लोगों की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं। राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ के घाट में हादसा हुआ है। यूपी पासिंग बस हैदाराबाद से गोरखपुर जा रही थी। जबलपुर से होते हुए बस रीवा के पास पहाड़ी से उतर रही थी। तभी रात करीब 11.30 बजे बस पलट गई। हादसे का कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। बस सवार लोगों का कहना है कि बीएस में ब्रेक न लगने से यह हादसा हुआ है।
बता दें कि बस में 100 से ज्यादा लोग सवार थे जो दिवाली पर अपने घर जा रहे थे। इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतकों में से ज्यादातर यूपी और बिहार के लोग रहने वाले थे। जिनकी दिवलो खुशियां पलभर में मातम में बदल गयी। वहीं इस भीषण सड़क हड़पे पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है।