मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में एक शख्स के हिंदू धर्म अपनाने और आरिफ से आनंद बनने की घटना सामने आई है। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद की शौर्य यात्रा कार्यक्रम के दौरान राज राजेश्वरी मंदिर परिसर में विधि व्यवस्था के साथ व्यक्ति ने धर्म परिवर्तन करवाया है। सिर मुंडवाने के बाद आरिफ ने भगवा वस्त्र धारण कर लिया। आरिफ ने बताया कि वह लंबे समय से सनातन धर्म से प्रभावित थे, लेकिन अब उन्होंने पूरी तरह से हिंदू धर्म अपनाने का फैसला किया है।उनके इस फैसले के पीछे किसी तरह का कोई दबाव नहीं है और न ही वह किसी से डरते हैं।
मां राजेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित शौर्य यात्रा समारोह में सनातन धर्म अपनाने वाला युवक आरिफ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में शामिल हुआ। इस दौरान बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने धर्म पालन के संबंध में आवश्यक जानकारी लोगों को दी। शाजापुर जिले में सनातनी बनने की यह पहली घटना है।
घटना शाजापुर जिले के शुजालपुर की है। यहां रहने वाले आरिफ ने कुछ दिन पहले एक हिंदू महिला से रजिस्टर्ड मैरिज की थी। आरिफ के महिला को लेकर शाजापुर जिला अदालत पहुंचने की सूचना मिलने पर यहां हिंदूवादी संगठन के लोगों ने हंगामा कर दिया। लालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराने के लिए दोनों को थाने ले आई।
आरिफ ने कहा कि दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और इसलिए शादी कर रहे हैं, लेकिन हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने शख्स के खिलाफ लव जिहाद का मामला दर्ज करने की भी मांग की। हालांकि महिला के शादी के लिए राजी होने के बाद मामला शांत हो गया। महिला ने पुलिस और हिंदुत्व संगठन को बताया कि वह शादीशुदा है, लेकिन उसका पति उसे प्रताड़ित करता है, इसलिए वह आरिफ के साथ रहना चाहती है। महिला उसके पास खड़ी थी। इसलिए लड़के ने भी उसके लिए सनातनी बनने की बात कही।