सीएम योगी से मुलाकात के बाद सिंगर सोनू निगम ने कहा- रामलला के लिए बनाउंगा गाना
राम मंदिर निर्माण को लेकर सोनू निगम ने दिया बड़ा बयान
नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है। इस दौरान सोनू निगम ने सीएम योगी आदित्यनाथ के कामकाज की खूब तारीफ की। इतना ही नहीं सोनू निगम ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
सोनू निगम ने कहा कि योगी जी बहुत दूरदर्शी हैं और ऐसे लोगों का नेतृत्व अगर किसी प्रदेश या देश को मिलता है तो उसकी सराहना और सम्मान किया जाना चाहिए। यही वजह थी कि लखनऊ में था तो उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैंने उनसे सिर्फ यही कहा है कि उनकी सोच इतनी अच्छी है कि उससे सभी को जुड़ना चाहिए। अगर हमारे लिए कोई भी सेवा हो तो हम उसमें सहयोग देने के लिए तैयार हैं।
इतना ही नहीं सोनू निगम ने देशवासियों से राम मंदिर निर्माण में सहयोग करने की अपील की। साछ ही उन्होंने कहा कि रामलला के लिए वो एक गाना भी बनाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गायक सोनू निगम को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का चांदी का सिक्का और कुम्भ-2019 पर आधारित कॉफी टेबल बुक भेंट की।