aaryaa newspolitics

नई संसद में पानी टपकने पर अखिलेश ने ली मोदी सरकार की चुटकी

भारी बारिश के चलते उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक आम जीवन अस्तव्यस्त है। बुधवार को हुई भीषण बारिश से यूपी विधानसभा

भारी बारिश के चलते उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक आम जीवन अस्तव्यस्त है। बुधवार को हुई भीषण बारिश से यूपी विधानसभा में पानी भर गया और आज दिल्ली में हुई बारिश का आलम यह कि नया संसद भवन टपकने लगा। इसको लेकर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक्स पर एक पोस्ट में सरकार पर तंज कसते हुए बड़े आरोप लगा दिए। उन्होंने कहा इससे अच्छा तो पुरानी संसद ही थी।

अरबों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम…..

अखिलेश यादव ने कहा, “इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है।”

उन्होंने आगे लिखा, “जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझ कर बनाई गई डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर…”

https://x.com/yadavakhilesh/status/1818855797004042433

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button