DESK: विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने अपनी बात रखी. सपा प्रमुख ने कहा कि विधानसभा का जय श्री राम और जय समाजवाद के नारों से समय बहुत बर्बाद हुआ है. अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार जो योजनाएं संचालित कर रही है वह जमीनी हकीकत से कोसों दूर हैं.
अखिलेश यादव ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी शायरी की तुकबंदी अच्छी नहीं है. अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि तीन टप्पे के बाद भी नेता सदन बॉल नही मार पाए. सपा प्रमुख ने कहा सरकार ने राज्यपाल का समय ख़राब किया है. उन्होंने कहा प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है, अगर प्रदेश का विकास होगा तो देश का भी विकास होगा.
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज करते हुए कहा कि सीएम इकाना में हाथ हिलाकर लोगों से यह कर रहे थे स्टेडियम हमने नहीं बनाया. अखिलेश यादव ने सदन में कहा कि जब लखनऊ में स्टेडियम बना है तो गोरखपुर में क्यों नहीं बना? पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि सड़कों पर जा जानवर नजर नहीं आएंगे, लेकिन काम इसके उलट हो रहा है. अखिलेश यादव ने कहा लगता है लखनऊ और दिल्ली वालों में तालमेल नहीं बन पा रही है. पूर्व सीएम ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा प्रदेश में एक भी यूनिट बिजली नहीं बनाई नही गई और हर घर 24 घंटे बिजली देने की बात कही जा रही है.