समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा है कि EVM पर किसी को भरोसा नहीं है। समाजवादी पार्टी की सराकर जब सत्ता में आएगी तो सबसे पहले EVM को हटाएगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि सत्ता में आने पर उनकी पार्टी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की व्यवस्था को खत्म करने के लिए अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा, अगर हम यहां भी बैलेट पेपर से वोटिंग कराते हैं तो लोगों का भरोसा वापस जीत सकेंगे।
अमेरिका में हुए चुनाव का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि वहां बैलेट पेपर चुनाव से हुआ था, जिसकी मतगणना कई दिनों तक चली थी। इसके लिए हम ट्रेनिंग कैंप चला रहे हैं। उन्होंने कहा, एसपी से जुड़े सारे लोग अपना वोट डाल देंगे तो BJP अपने आप हार जाएगी।