अलीगढ़ : पिछले 4 दिन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही मूसलाधार बरसात की वजह से पुराने एवं कच्चे मकानों को काफी नुकसान पहुंच रहा है। कहि घरों की दीवारें गिर रही है तो कही घर धराशाही हो रहे हैं। जिसकी वजह से आमजनमानस के सर से छत उजड़ती हुई नजर आ रही है।
अलीगढ़ थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सराय कुतुब हजीरा सैयद वाली गली में रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश के चलते रात् एक मकान गिर गया। जानकारी के अनुसार राकेश कुमार अपनी पत्नी लता के साथ रहते थे अचानक रात्रि में बारिश के चलते मकान भरभरा कर गिर गया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए हादसा होते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और मलबे में दबे राकेश को बाहर निकाला।
इसी दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया । लता ने बताया कि उसका मकान टपकता था जिसको लेकर पार्षद से भी कई बार उन्होंने कहा और फार्म भी भरा था लेकिन उनको मकान नहीं मिल सका। यही कारण है कि आज गरीब दंपत्ति त्रिपाल डालकर रहने को मजबूर हैं।