ऑनलाइन डेस्क। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम के सबसे भरोसेमंद और एक्स फैक्टर हार्दिक पांड्या आज 29 साल के हो गए हैं। उनके लिए 2022 का साल एक ड्रीम सीजन की तरह रहा है। वो कहते हैं न कि हर खिलाड़ी के करियर में एक फेज ऐसा आता है जब वह कुछ भी करे सही होता है। पांड्या के लिए यह साल ऐसा ही है। चोट के बाद वापसी करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
अपने दम पर गुजरात को बनाया चैंपियन: मुंबई में कई सालों तक अपने प्रदर्शन से मैच जीताने वाले हार्दिक ने जब गुजरात जाएंट्स की कप्तानी संभाली तो सवाल कई थे कि क्या पहली बार इस जिम्मेदारी में वो फिट हो पाएंगे? लेकिन वह इस जिम्मेदारी में न केवल फिट हुए बल्कि बतौर कप्तान टीम को चैंपियन बनाया और एक ऐसी लकीर खींच दी जिसने एक ही सीजन में गुजरात को चेन्नई और मुंबई जैसी टीमों के समकक्ष लाकर खड़ा कर दिया।
हार्दिक ने भारत के लिये कुल 49 टी20, 62 वनडे और 11 टेस्ट खेले है। पांड्या ने टेस्ट में एक शतक भी लगाया है। भारतीय टीम ने एक समय खूब चोटिल हो रहे हार्दिक पांड्या की जगह कई ऑलराउंडरों को मौका दिया परंतु पांड्या की जगह कोई नहीं ले पाया। हार्दिक को करन जौहर के शो कॉफी विद करन में दिये अपने बयान को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। बचपन में हार्दिक के परिवार की आर्थिक स्थिती ठीक नहीं थी। जिसके कारण परिवार ने काफी संघर्ष करके हार्दिक और उनके भाई क्रुनाल पांड्या को क्रिकेट सिखाया। परन्तु आज दोनों भाइयों ने मेहनत और लगन से अपने परिवार की स्थिती बदल दी।