नई दिल्ली। निलंबित मुंबई पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने वाझे के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) लगाया है।
उद्योगपति अंबानी के मुंबई स्थित घर के बाहर 25 फरवरी को स्कॉर्पियो गाड़ी मिली थी, जिसमें विस्फोटक सामग्री थी। इस मामले को बाद में एनआईए को सौंप दिया गया था। एनआईए ने इस केस में मुंबई पुलिस के निलंबित अधिकारी सचिन वाझे को आरोपी बनाया है।
बता दें कि मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों से भरी कार मिलने के बाद सचिन वझे को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने इस मामले को लेकर कई खुलासे किए। जिसमें इस बात की आशंका जताई जा रही है कि विस्फोटकों से भरी कार रखने या फिर किसी से रखवाने में वाझे का ही हाथ है। वहीं, इस कार के मालिक मनसुख हिरेन की मौत के मामले को लेकर भी शक की सुई वाझे और उसके साथियों पर घूम रही है।