लखीमपुर खीरी। मासिक कार्य की रिपोर्ट लगाए जाने के नाम पर अवैध वसूली की मांग से आक्रोशित आशा बहुओं ने पलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हंगामा शुरू कर दिया। बीसीपीएम पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए आशा बहूएं तहसील में जा धमकीं। एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए कार्रवाई की मांग की। आशाओं ने कहास कि जब तक आरोपी बीसीपीएम व अधीक्षक पर कार्रवाई नहीं हो होगी तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
बता दें कि पिछले दो-तीन दिनों से सीएचसी में तैनात बीसीपीएम पर गलत व्यवहार व रिपोर्ट लगाए जाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगे जाने के आरोप को लेकर आशाएं लामबंद हैं। आशाओं ने इस संबंध में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक हरेंद्र नाथ वरुण से भी शिकायत की जिस पर उन्हें समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया। लेकिन बुधवार को एक बार फिर अभद्र भाषा व रिपोर्ट लगाए जाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगे जाने से आक्रोशित आशाओं ने एएनम के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए सीएचसी में हंगामा शुरू कर दिया। समस्या का समाधान ना होने पर आक्रोशित आशाएं तहसील में जा पहुंची।
रिपोर्ट- धीरज तिवारी