All posts by specialdesk

दशहरा के दिन रिलायंस अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बिहार से गिरफ़्तार

कल रिलायंस अस्पताल समेत रिलायंस परिवार को मारने की धमकी देने वाले शख़्स को बिहार के दरभंगा इलाक़े से गिरफ़्तार कर लिया गया है …पुलिस आज आरोपी को मुंबई की अदालत में पेश करेगी …..

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम शुक्ल का मनाया गया जन्मदिन

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री प्रेम शुक्ल के जन्मदिवस के अवसर पर ठाणे के येवूर स्थित बाबा स्वानन्द आश्रम में प्रवासी संदेश के डिजिटल हेड श्रीश उपाध्याय ने सदिच्छा भेंट की . इस अवसर पर एनडीटीवी के वरिष्ठ संवाददाता सुनील सिंह, मुंबई के भाजपा उपाध्यक्ष पवन त्रिपाठी , भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष जय प्रकाश सिंह, भाजपा के उदय प्रताप सिंह, वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली,वरिष्ठ संवाददाता आनंद मिश्रा, विमल बूता,मशहूर मानसिक रोगतज्ञ डॉक्टर योगेश नाइक,सोना व्यापारी विपुल मीनावाला, वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह, लेखक राजेश विक्रांत, सहारा न्यूज़ के मुंबई ब्यूरो हेड अभय मिश्रा उपास्थित थे.

इस अवसर पर प्रेम शुक्ल जी ने वृक्षारोपण किया और उनकी सुपुत्री चुनमुन ने संस्कृत में जन्मदिवस का बधाई गीत गाया .

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने अपने उपभोक्ताओं से ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर सतर्क रहने की अपील की

अजनबियों से अपना व्यक्तिगत बैंक विवरण या ओटीपी साझा करने से बचें

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी कभी भी ग्राहकों से अपने व्यक्तिगत बैंक विवरण या ओटीपी साझा करने के लिए नहीं कहेगी

——————
मुंबईकरो को अदानी इलेक्ट्रिसिटी के नाम से फ़र्ज़ी संदेश देते हुए बिजली का बिल न भरने पर बिजली काटने का संदेश भेजा जा रहा है . इस मामले के बारे में पूछे जाने पर अदानी इलेक्ट्रिसिटी की ओर से जनहित में निम्नलिखित जानकारी दी गई :-अदाणी इलेक्ट्रिसिटी यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है कि बिजली बिल का भुगतान केवल कंपनी के सुरक्षित भुगतान गेटवे के माध्यम से हो। हालांकि, हमारे संज्ञान में आया है कि ऑनलाइन धोखाधड़ी के कई मामले हुए हैं और नागरिकों को ठगा जा रहा है। जालसाज बिजली वितरण कंपनी के कॉल सेंटर के अधिकारी के रूप में खुद को पेश करते हैं और/या एसएमएस/ई-मेल के माध्यम से फर्जी ऑफर भेजते हैं तथा उपभोक्ताओं को मोबाइल ऐप डाउनलोड करने या फर्जी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं। इसके बाद जालसाज बैंक खाते में फर्जी तरीके से लेनदेन करने के लिए बैंक विवरण सहित व्यक्तिगत जानकारी को हाईजैक कर लेते हैं।

एक जिम्मेदार सेवा प्रदाता के रूप में, हम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे ऐसी किसी कॉल पर ध्यान न दें या ऐसे लिंक पर क्लिक न करें। कंपनी या हमारे सहयोगी या प्रतिनिधि कभी भी ऐसे भुगतान लिंक साझा नहीं करेंगे या आपसे ओटीपी या कोई बैंक विवरण नहीं मांगेंगे।हम नागरिकों से अपील करते हैं कि ऐसे फर्जी कॉल करने वालों के साथ फोन पर संवाद करते समय सतर्क रहें और केवल कंपनी के सुरक्षित भुगतान गेटवे के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करे

एईएमएल के एक प्रवक्ता ने कहा, “रिपोर्ट की जा रही ऑनलाइन धोखाधड़ी की संख्या बढ़ रही है। ऐसी फ़िशिंग कॉल, ई-मेल और एसएमएस के शिकार होने से बचने के लिए, हमें किसी भी लिंक को डाउनलोड करने या उस पर क्लिक करने से पहले सतर्क और चौकस रहना चाहिए और विशेष रूप से यदि हमारे बैंकिंग विवरण / ओटीपी साझा करने के लिए कहा जाए।
हमारे उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए, भुगतान के विभिन्न तरीके और अन्य ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। एईएमएल मोबाइल ऐप बिल भुगतान से लेकर नाम बदलने के लिए आवेदन करने तक कई तरह की सेवाएं प्रदान करता है। उपभोक्ता ऐप के माध्यम से अपने भुगतान और खपत के इतिहास की भी जांच कर सकते हैं

ग्राहक अपना भुगतान फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, भीम ऐप और अन्य डिजिटल माध्यमों से कर सकते हैं।

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी की वेबसाइट पर डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई, ऑनलाइन वीडीएस, आरटीजीएस/एनईएफटी, आरटीजीएस/एनईएफटी के माध्यम से बिल भुगतान किया जा सकता है।उपभोक्ता हमारे व्हाट्सएप फॉर बिजनेस पर हमसे जुड़ सकते हैं, जहां उपभोक्ता व्हाट्सएप पर अपने बिल प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं और महीने दर महीने अपने बिलों की जांच कर सकते हैं।

अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड के विषय में
अदाणी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड, विविधीकृत अदाणी समूह का एक हिस्सा है। यह बिजली उत्पादन, पारेषण और खुदरा बिजली वितरण का एक एकीकृत व्यवसाय है। एईएमएल भारत में सबसे बड़े और सबसे कुशल बिजली वितरण नेटवर्क का मालिक है और उसका संचालन करता है। एईएमएल 400 वर्ग किलोमीटर में फैले 30 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान करता है। मुंबई और उसके उपनगरों में 99.99% विश्वसनीयता के साथ 2,000 मेगावाट बिजली की मांग को पूरा करते हैं, जो देश में सबसे अधिक है। एईएमएल उन्नत तकनीक की मदद से उत्कृष्ट ग्राहक सेवा प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिये, कृपया यहां देखें –  www.adanielectricity.com

मुंबई क्राइम ब्रांच-9 की कार्रवाई बम ब्लास्ट की धमकी देने वाला गिरफ़्तार

——————————
श्रीश उपाध्याय/मुंबई
——————————
मुंबई में बम ब्लास्ट की धमकी देने वाले शख़्स को क्राइम ब्रांच-9 ने गिरफ़्तार कर लिया है .
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 21 सेप्टेम्बेर को सांताक्रूझ पश्चिम स्थित दौलत नगर निवासी राफट को किसी अंजान शख़्स ने मोबाइल पर काल कर बम धमाका करने की धमकी दी थी . राफ़त ने मामले की शिकायत सांताक्रूझ पुलिस थाने में एफ़आईआर क्रमांक – 1065/22 के अंतर्गत कर दी .
मामले की जाँच की ज़िम्मेदारी क्राइम ब्रांच -9 को दी गई . टेक्निकल डाँटा और सीडीआर की मदद से पुलिस ने आरोपी रणजीत कुमार साहनी को चर्नी रोड के पास से गिरफ़्तार कर लिया. शुरुआती पूछताछ में शाहनी ने अपना गुनाह क़बूल कर लिया है . साहनी को आगे की क़ानूनी कार्रवाई के लिए सांताक्रूझ पुलिस के हवाले कर दिया गया है .
उक्त कार्रवाई क्राइम ब्रांच -9 के प्रपुनि संजय खेताले के नेतृत्व में उनकी टीम ने की है

मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल(आज़ाद मैदान और घाटकोपर यूनिट) की कार्रवाई

——————————-
श्रीश उपाध्याय/मुंबई
——————————-

मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल की घाटकोपर यूनिट और आज़ाद मैदान यूनिट ने दो अलग अलग मामलो में कुल तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर उनके पास से रु 40 लाख से भी अधिक की ड्रग्स बरामद की है .
मुंबई एएनसी, आज़ाद मैदान यूनिट के पुलिस अधिकारियों ने घाटकोपर स्थित एलबीएस मार्ग पर शंका के आधार पर एक आरोपी मोहम्मद रिज़वान को 30 ग्राम से अधिक एमडी समेत गिरफ़्तार किया था. इस आरोपी से पूछताछ के बाद उसे एमडी की आपूर्ति करने वाले आरोपी शाहनवाज अंसारी को 100 ग्राम एमडी समेत मुम्ब्रा से गिरफ़्तार किया है .
यह कार्रवाई आज़ाद मैदान यूनिट के प्रपुनि राजेंद्र दहिफले की टीम ने की है .
इसी प्रकार से घाटकोपर यूनिट ने क़ालीना गाव में गश्त के दौरान शंका के आधार पर एक अफ्रीकी नागरिक की जाँच पड़ताल की तो उसके पास से 90 ग्राम से अधिक एमडी बरामद हुई. पुलिस मामले की जाँच कर रही है . यह कार्रवाई घाटकोपर यूनिट के प्रपूनि लता सुतार की टीम ने की है .
उक्त कार्रवाई सह पुलिस आयुक्त (क्राइम) सुहास वारके, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एस॰ वीरेश प्रभु और पुलिसकर्मी उपायुक्त ,एएनसी,मुंबई, दत्तात्रय नलावड़े के निर्देशानुसार की गई है .

ब्रहमास्त्र- पाँच में से साढ़े चार स्टार

———————————-
श्रीश उपाध्याय/मुंबई
———————————-

आज ब्रहमास्त्र फ़िल्म के बारे में लिखूँगा लेकिन एक पत्रकार की तरह, बिना किसी का पक्ष लिए . ऐसा इसलिए लिख रहा हूँ क्योंकि मै भी ट्रोल गैंग का सदस्य हूँ और मुझे गर्व है कि मै ट्रोलर हूँ .
फ़िलहाल फ़िल्म शुरू हुई तो मै सोच कर बैठा था कि फ़िल्म सड़ी हुई होगी ,मंगलवार को जुहू पीवीआर में रात 8 का शो था और जनता भी 50-60 के आस पास ही थी .कम भीड़ को देखकर मैने ठान लिया था कि फ़िल्म पकाऊँ ही होगी . इसके अलावा सुशांत सिंह राजपूत और कंगना राणावत जैसे जनता के बीच से निकल कर आए कलाकारों के प्रति करन जौहर के रुख़ को कथित तौर पर सुनने और जानने के बाद करन जौहर के लिए मै अच्छा लिखना पसंद ही नही करता .

फ़िलहाल फ़िल्म शुरू हुई और फ़िल्म के शुरुआत में ही शाहरुख़ खान दिखे .देखते ही मन में शाहरुख़ की देश विरोधी छवि ऊभरी (जानते हो ना क्यों ? क्योंकि साहब को पाकिस्तान में बाढ पीड़ित दिखते है ,साहब उनकी मदद भी करते है लेकिन हिंदुस्थान की जनता के रहमों करम पर सूपर स्टार बने इन साहब के दिल में उत्तराखंड में आइ बाढ़-पीड़ितों के लिए दर्द नही उभरता ,इनकी आने वाली फ़िल्म पठान तो मै मुफ़्त में भी देखने नही जाऊँगा ).
कई बार अपने अंदर के ग़ुस्से को टाल कर फ़िलहाल लिखकर आगे लिखना चाह रहा हूँ …तो फ़िलहाल… फ़िल्म शुरू हुई और शुरू से ही फ़िल्म की पठकथा ने दर्शकों को बांधना शुरू कर दिया .हिंदू धर्म से जुड़े शस्त्रों पर काल्पनिक रूप से बनी फ़िल्म में तकनीकी का अनूठा उपयोग दिखा . फ़िल्म में वाराणसी और उत्तराखंड खूबसूरती को बड़े ही शानदार तरीक़े फ़िल्माया गया है . शाहरुख़ खान को छोड़ कर अमिताभ बच्चन,आलिया भट्ट, रनबीर कपूर ,
मोनी रॉय की भूमिका बड़ी ही दमदार लगी . हो सकता है शाहरुख़ भी अच्छा कर रहा हो लेकिन उसको देख कर एक आत्म-ग्लानि होती है कि मै इस राष्ट्र विरोधी को क्यों देख रहा हूँ . एक बार फिर …फ़िलहाल… फ़िल्म पूरी देखी …मज़ा आया .काफ़ी दिनो के बाद थीयटर में कोई फ़िल्म ऐसी दिखी जिसे देख कर ऊबा नही .
वैदिक काल के शस्त्रों और मॉडर्न युग को बहुत ही बखूबी से प्रदर्शित किया गया है . एक बार सपरिवार फ़िल्म देखने जैसी है ख़ास कर बच्चों को फ़िल्म खूब पसंद आएगी .
फ़िल्म किस हद तक अच्छी लगी इसका अंदाज़ा आप इस बात से ही लगा सकते है कि एक ट्रोलर होने के बावजूद मै अपने आप को काफ़ी रोकने के बावजूद इस फ़िल्म को साढ़े चार स्टार देने से नही रोक पाया .आधा स्टार काटा क्योंकि एक पत्रकार भी तो इंसान होता है और वो भी हिंदुस्थानी हूँ और शाहरुख़ खान को इतनी अच्छी फ़िल्म में हज़म नही कर पा रहा हूँ ..सिर्फ़ शाहरुख़ खान के कारण आधा स्टार काट रहा हूँ .
वैसे हम लोग करन जौहर को भी हज़म नही कर पाते क्योंकि हिल्ले-डुल्ले-महात्मा-फुल्ले को पैसा तो आम लोगों से कमाना है लेकिन फ़िल्मों में मौक़ा देने के नाम पर उसका खुले आम क़बूल करना कि अपने लोगों अर्थात बॉलीवुड के लोगों को वरीयता देने में उसे कोई संकोच नही है . कही न कही आम इंसान होने के नाते खटकता है .करन बेटा ..वैसे तू है मेरी उम्र से बड़ा लेकिन सोच से तू मेरे बेटे जैसा ही है —अपरिपक्व , क्योंकि परिपक्व व्यक्तित्व बिरादरी देख कर नही लोगों की क़ाबिलियत के आधार पर उनको काम देता है या उनके साथ काम करता है . अपनी परिपक्वता का उदाहरण देते हुए मै इस अच्छी फ़िल्म को अच्छा बोल रहा हूँ और शाहरुख़ को गंदा क्योंकि शाहरुख़ सच में फ़िल्म में गंदा लग रहा है और शायद हर देशभक्त हिंदुस्थानी को लगे.

दिशा भटक गया है उत्तर भारतीय संघ !

—————————-
श्रीश उपाध्याय/मुंबई
—————————-
मुंबई में उत्तर भारतीयों की औक़ात दाल में पड़े कड़ी पत्ते से अधिक की नही रह गई है क्योंकि हर पार्टी हमारे मतों का स्वाद लेकर हमें दरकिनार कर देना चाहती है .
मुंबई की आबादी का 70 प्रतिशत होने के बावजूद उनके नेतृत्व की ज़िम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसी मारवाड़ी को दे रही है और लाचार उत्तर भारतीय संघ हिंदी भाषी के नाम पर उस मारवाड़ी नेता को उत्तर भारतीयों का नेता बताने की पुरज़ोर कोशिश कर रहा है .
मंगलवार को उत्तर भारतीय संघ की ओर से बांद्रा स्थित कार्यालय में मारवाड़ी नेता मंगल प्रभात लोढ़ा को मंत्री बनाए जाने को लेकर सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी नेताओ ने मंगल प्रभात लोढ़ा का मंगल गान किया, जो कि ठीक भी है ,क्योंकि आतिथ्य सत्कार हम उत्तर भारतीयों की परम्परा रही है .
उत्तर भारतीय नेता प्रेम शुक्ल, राज़हंस सिंह, कृपाशंकर सिंह, पवन त्रिपाठी ने जम कर लोढ़ा का गुणगान किया जो कि राजनीतिक धर्म को शोभा भी दे रहा था. लेकिन पूरे उत्तर भारतीय समाज के प्रतिनिधित्व का दावा करने वाले उत्तर भारतीय संघ अध्यक्ष संतोष आर॰ एन॰ सिंह ने एक बार भी इस बात का दुःख नही जताया कि मुंबई की हिंदी भाषी आबादी के 70 प्रतिशत उत्तर भारतियो को अब अपने मन की बात करने के लिए एक मारवाड़ी नेता पर निर्भर होना पड़ेगा .
हालाँकि अपने भाषण के दौरान मंगल प्रभात लोढ़ा ने इस बात को स्वीकार किया कि मुंबई में हिंदी भाषियो की संख्या में उत्तर भारतीयों की संख्या 70 प्रतिशत है .उत्तर भारतीयों के आशिर्वाद से ही उन्हें इतनी बड़ी जवाबदारी मिली है .
मंगल प्रभात लोढ़ा अपनी जगह ठीक है ,धन बल के बलबूते उन्हें हिंदी भाषियो का नेता भाजपा ने घोषित तो कर ही दिया है . भाजपा के उत्तर भारतीय नेता भी राजनीतिक मजबूरी के कारण लोढ़ा को उत्तर भारतीयों का नेता साबित कर रहे है . इधर उत्तर भारतीय संघ लॉ कालेज की अनुमति पाने और स्वयं को महाराष्ट्र पर्यटन विभाग के अंतर्गत पर्यटन स्थल घोषित करने की आस में पूरे उत्तर भारतीय समाज को धोखा देते हुए मंगल प्रभात को उत्तर भारतीयों का नेता घोषित करने का असफल प्रयास कर रहा है .
अगर ऐसा संघ ही हम उत्तर भारतीयों की अगुआई करने लगेगा तो वो दिन दूर नही जब पूरा समाज चटुआइ करने को मजबूर हो जाएगा . मंगलवार के दिन ही केंद्रिय मंत्री एवं कोकण के नेता के रूप में विख्यात नारायण राणे ने कोकण की ओर गणेशोत्सव मनाने जा रहे कोकण वासियो की अगवानी करने और उनकी हौसला अफजाई करने के लिए ट्रेन की यात्रा की . अब सोचो कि अगर यही काम नारायण राणे की जगह गोपाल शेट्टी कर रहे होते तो कैसा लगता ? ठीक वैसा ही मंगल प्रभात को उत्तर भारतीयों का प्रतिनिधि बनाना लग रहा था.
उत्तर प्रदेश के तरफ़ की एक कहावत तो आप लोगों को याद ही होगी- गरीब की जोरू गाँव की भौजाई. बस यही हाल भाजपाई नेतृत्व ने उत्तर भारतीयों का मुंबई में कर रखा है .
राष्ट्रवादी कॉग्रेस के पास मुसलमान ही सही लेकिन नवाब मलिक जैसा नेता है, समाजवादी पार्टी पास अबू आसिम आज़मी , जिसने हिंदी में बात करने लिए महाराष्ट्र के विधान सभा में मार तक खाई. कॉग्रेस के पास नसीम खान ,मनसे के पास वागीश सारस्वत.
भारतीय जनता पार्टी के पास भी उत्तर भारतीय नेताओं की लंबी क़तार है लेकिन वे हमारा मज़ाक़ बनाते हुए किसी राजस्थानी को हिंदी भाषी बताकर उसके हाथ में उत्तर भारतीयों का नेतृत्व थमा रहे है.
यह मज़बूरी भाजपा पार्टी,उनके नेताओ की और उत्तर भारतीय लोगों के ठेकेदारी का दावा करने वाले उत्तर भारतीय संघ की होगी लेकिन क्या उत्तर भारतीय समाज इस क़दर मजबूर है ?
अगर सचमुच उत्तर भारतीय जाग उठा तो पूरा उत्तर प्रदेश दो-दो बार भाजपा की झोली में डालने वाले उत्तर भारतीयों के साथ मुंबई में सौतेला व्यवहार करने वाली भाजपा को अवश्य ही आगामी मुंबई महानगर पालिका चुनाव में उत्तर भारतीय समाज उचित स्थान दिखाएगा .