अयोध्या : संतों ने लिया कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने का संकल्प, जल्द शुरू होगा अभियान
कल यानी 8 मार्च तक चलेगा यह अधिवेशन
अयोध्या। विश्व प्रवासी सामाजिक एवं सांस्कृतिक संघ के तत्वावधान में रविवार को अयोध्या के जानकीघाट बड़ास्थान में दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। यह अधिवेशन कल यानी 8 मार्च तक चलेगा। अधिवेशन में मुख्य अतिथि जगद्गुरु वासुदेवानंद जी महाराज हैं।
अधिवेशन की प्रथम सभा में आज संत समाज द्वारा कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, सनातन हिंदू धर्म का संरक्षण व संवर्धन, भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने, गौ हत्या बंद करने समेत भारत को विश्व गुरू बनाने का संकल्प लिया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए महंत जन्मेजय शरण ने कहा कि शीघ्र ही कैलाश मानसरोवर को मुक्त कराने का अभियान शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में गौ, गंगा व गायत्री को बहुत ही महत्व दिया गया है। हमारी संस्कृति के आधार स्तंभ इन तीनों के संरक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण शुरू हो गया है और अब चीन के कब्जे से कैलास मानसरोवर को मुक्ति कराने के लिए संत समाज द्वारा अभियान चलाया जाएगा।
इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नित्यानंद तिवारी, सत्य परख त्रिपाठी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजदूद रहे।