कोरोना महामारी के लंबे दौर के बाद अब बॉलीवुड इंडस्ट्री धमाकेदार फिल्मों को हमारे बीच लाने की कोशिश में है। दिग्गज अभिनेता आयुष्मान खुराना के फैंस के लिए शानदार खबर है । जल्द अभिनेता आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म के साथ लौटेंगे। हर बार की तरह आयुष्मान खुराना इस बार भी कुछ अलग अवतार में नजर आएंगे।
सूत्रों के मुताबिक अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म में डॉक्टर जी के रुप में अभिनय करेंगे। ये फिल्म अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित की जाएगी।
फिल्म बरेली की बर्फी और नेशनल अवार्ड जीतने वाली बादशाहो में जंगली पिक्चर्स के सफल सहयोग के बाद एक बार फिर आयुष्मान खुराना बैनर के साथ काम कर रहे हैं।
यह फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी। आयुष्मान खुराना ने बताया कि उन्हें डॉक्टर जी की स्क्रिप्ट से तुरंत प्यार हो गया क्योंकि यह सुपर फ्रेश है। यह एक बहुत ही अनोखी और अभिनव अवधारणा है जो दर्शकों को हँसाएगी और गुदगुदाएगी।
बता दें की अभिनेता अपने करियर में पहली बार एक डॉक्टर की भूमिका निभानेएंगे, और इसको लेकर वे काफि उत्साहित हैं।