बदायूं गैंगरेप कांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी जोन, बरेली को मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। सीएम योगी ने कहा कि घटना अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने यूपी एसटीएफ को भी मामले की विवेचना में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उघैती इलाके में रविवार रात एक धर्मस्थल में महिला की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सनसनीखेज खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक महिला के साथ न सिर्फ सामूहिक दुष्कर्म किया गया बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाल दी गई, जिससे उसका आंतरिक हिस्सा तक फट गया।
वही, दूसरी तरफ इस जघन्य कांड को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। इतना ही नहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी जल्द से जल्द मामले की जांच कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।