लोकसभा चुनावों ने भाजपा को उत्तर प्रदेश ने बड़ा झटका दिया था. माना जा रहा है कि अभी तक भाजपा इस झटके से नहीं ऊबर पाई है . गाहे बगाहे इसके कुछ उदाहरण भी सामने आ रहे हैं, करारी शिक्शत के बाद से ही पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह और जोश दोनो डगमगए हुए है.
ऐसे में भाजपा के सामने अब साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव बड़ी चुनौती बनी हुई हैं. पश्चिम से लेकर पूरब तक बीजेपी के तमाम नेताओं की आपसी लडाई अब मंचो तक आ पहुंची खुले आम बीजेपी कार्यकर्ता सिरफुट्टवल करते नजर आ रहे हैं एक दूसरे को कभी विभीषण को कभी जयचंद जैसी संज्ञाओं से नवाज रहे हैं. लेकिन अब यूपी की बदलापुर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक रमेश मिश्रा का एक ऐसा बयान सामने आया है जिसने ना केवल सीधे सीधे योगी की कार्यशेली पर सवाल खड़े किये है
बल्कि कैंद्रिय आलाकमान से ये गुहार भी लगाई है कि वो कुछ बड़ा और कड़ा कदम उठाए. और अगर ऐसा वो नहीं करते है तो 2027 में होने वाला विधानसभा चुनाव भाजपा नहीं जीत पाएगी. जौनपुर की बदलापुर सीट से बीजेपी के विधायक है रमेंश मिश्रा. मिश्रा जी एक वीडियो इंटरनेट पर इस समय जोरो शोरो से वायरल है जिसमें वो साफ कहते नजर आ रहे हैं कि अभी उत्तर प्रदेश में भाजपा की स्थिति ठीक नहीं है.बीजेपी विधायक का ये भी कहना है कि अगर हालात ऐसे रहे तो 2027 में यूपी में भाजपा सरकार नहीं बन पाएगी. साथ ही आगे वो इस बाक को बड़ी ही संजीदगी से कहते हैं यूपी बीजेपी की आज की स्थिती को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व यानि मोदी शाह को बड़ा फैसला लेना चाहिए पहले आप ये वीडियो देखिये.