यूपी के बागपत में चाट के लिए जेल पहुंच गए लोग, जानिए क्या है पूरा मामला ?   

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक पत्ता चाट के लिए लोग आपस में ऐसे भिड़ गए कि पुलिस ने आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

मामला बागपत जिले के बड़ौत थाना क्षेत्र का है। दरअसल नगर की ऊन वाली मार्केट में नव दुर्गा व दुर्गा के नाम से पासपास ही दो चाट की दुकान है। सोमवार को दोनों दुकानों के दुकानदारों में ग्राहक बुलाने को लेकर दो चाट विक्रेताओं में विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए। उनके बीच जमकर लाठी-डंडे चले। सरेआम बाजार में लाठी-डंडे चलने से भगदड़ मच गई।दुकानों के शटर बंद हो गए। अफरा-तफरी का माहौल हो गया। संघर्ष में कई लोग लहु-लुहान हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया। घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी। इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक -दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *