उत्तर प्रदेश

बहराइच : डीएम ने आजीविका मिशन बाजार का किया उद्घाटन, जानिए इस बाजार से लोगों को कैसे मिलेगा फायदा ?  

स्वयं सहायता समूह की तरफ से निर्मित की गई तमाम तरह की वस्तुएं इस बाजार में हैं उपलब्ध

बहराइच।  उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ से बहराइच जिल में B2 नाम से एक बाजार लगाई गई है। इस बाजार का उद्घाटन मंगलवार को जिलाधिकारी शंभू कुमार ने किया। स्वयं सहायता समूह की तरफ से निर्मित किए गए तमाम तरह की वस्तुएं इस बाजार में उपलब्ध हैं।

इस बाजार के माध्यम से सरकार ग्रामीण क्षेत्रों से समूह के द्वारा उत्पादित किए गए सामानों को इस बाजार के माध्यम से भेजकर हर एक व्यक्ति की आजीविका को बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इस बाजार में आम आदमी की जरूरतों कि हर वस्तुएं न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध हैं।

उद्घाटन के मौके पर जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह में जुड़ी महिलाएं मेहनत करके तमाम तरह का उत्पाद तैयार तो कर लेती है, लेकिन उन्हें सही मार्केट ना मिलने की वजह से वह उत्पाद बिकने में समस्या आ रही थी। जिसको देखते हुए शहर के बीचोबीच इस बाजार को लगाया गया है ताकि ग्रामीण क्षेत्र से बनाया गया सामान यहां पर उचित मूल्यों में बिक सके।

रिपोर्ट- रफीक उल्ला खान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button