राहुल गांधी के रायबरेली दौरे से पहले खुली नगर पालिका अध्यक्ष की पोल ?

राहुल गांधी के रायबरेली दौरे से पहले खुली नगर पालिका अध्यक्ष की पोल

सोशल मीडिया पर ऑडियो हुआ वायरल

जिस रोड़ से राहुल गुजरेंगे उस रोड़ में हुआ गड्डा

अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ने ईओ पर काम बंद कराने का बनाया दबाव

शत्रोहन सोनकर को डरा रहा पोल खुलने का डर

रायबरेली से सांसद बनने के बाद पहली बार 8 जून को राहुल गांधी रायबरेली जा  रहे हैं रायबरेली में राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे लेकिन उस्से पहले ही रायबरेली में नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर शहार के विकास में रोड़ा बन गए है नगर पालिका ईओ स्वर्ण सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर के बीच तनातनी हो गई है

आप को पूर ममाला बताते है राहुल गांधी  8 जून को भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, गेस्ट हाउस जाने वाले मार्ग पर लीकेज होने के कारण सड़क खराब हो गई थी जिसके लिए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड महिपाल सिंह ने नगर पालिका को एक पत्र भी लिखा था पत्र को संज्ञान में लेकर ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह पूरी रात नगर पालिका टीम के साथ लीकेज ठीक करा रहे थे लेकिन नगर पालिका अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर ईओ पर काम बंद कराने के लिए दबाव बना रहे थे ईओ का कहना है की लाइन में लीकेज होने के कारण गेस्ट हाउस जाने वाली सड़क में 10 फीट गहरा गड्ढा है अगर जो जल्द ठीक न कराया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है आप को बता दे कांग्रेस ने रायबरेली सीट से अध्यक्ष पद के लिए शत्रोहन सोनकर को टिकट दिया गया है जिसके बाद ये जीत भी गए लेकिन अध्यक्ष पर आय दिन आरोप लगते रहते है

आरोप ये की अपने नाकरेपन के चलते रायबरेली जैसी महत्वपूर्ण नगरपालिका को नरक बना दिया है शत्रुघ्न सोनकर ने। कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर जिन गलियों और वार्डों में उन्होंने पैर छू छू कर वोट मांगे थे वहां की समस्याओं को सुनने के लिए आज उनके पास वक्त नहीं है। समस्याओं को हल करने के बजाय उनका पूरा ध्यान केवल अपनी सुख सुविधाएं जुटाने में है.

नगर पालिका के अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर कांग्रेस नेता हैं इन्होंने चुनाव के पहले कहा था कि पूरे नगर पालिका क्षेत्र में हम जो रोडों पर गड्ढे हैं उन्हें गड्ढा मुक्त करवा देंगे और नगर पालिका क्षेत्र में नालियों का भी निराकरण करवाते रहेंगे और रायबरेली के जनता से हाथ जोड़कर इन्होंने कहा था कि आप अध्यक्ष नहीं सेवक चुने लेकिन रायबरेली की जनता पूरे नगर पालिका क्षेत्र में हर जगह पर कठिनाइयों का सामना कर रही है और नगर पालिका अध्यक्ष अपनी बातों से मुकर रहे हैं । उन्हें भी बहुत परेशानियां होती है इसकी शिकायत कई बार नगर वासियों ने की लेकिन नगर पालिका को जनता की परेशानी नहीं दिखाई पड़ रही है शायद नगर पालिका अध्यक्ष यह भूल गए हैं कि उनको व्यक्तिगत वोट,जनता ने नहीं दिया है यह कांग्रेस पार्टी की ही देन है जो आज वह नगर पालिका अध्यक्ष बनकर बैठे हैंऔऱ राहुल के आने से पहले नए ऑडियो वायरल होने पर विवाद में फंस गए है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *