नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत बायोटेक को कोवैक्सीन के 55 लाख डोज खरीदने का ऑर्डर दिया है। ऐसे में भारत बायोटेक का कहना है कि वैक्सीन लगाए जाने वाले व्यक्ति में अगर कोई साइड इफेक्ट दिखाई पड़ता है तो कंपनी उसे मुआवजा देगी। दरअसल, भारत में कोरोना के खात्मे के लिए शनिवार से दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ है।
भारत बायोटेक ने कहा है कि कोरोना की वैक्सीन दिए जाने वाले शख्स को एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करना होगा। किसी भी अनहोनी की स्थिति में कंपनी की तरफ से उसे मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही कंपनी ने कहा कि मुआवजा तभी दिया जाएगा जब साइड इफेक्ट का कारण वैक्सीनेशन ही होगा।