DESK: देशभर में दीपावली का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है भोजपुरी स्टार्स भी इस त्योहार के रंग में रंगे नजर आते हैं. हर दूसरा सितारा सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दर्शकों को अपनी खुशी में शामिल करता नजर आता है. बीते साल भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला लेकिन इन दिवाली पोस्ट में से एक पोस्ट ऐसी थी जिसमें रानी चटर्जी के साथ हुआ हादसा देख फैंस की धड़कनें रुक गई थीं. रानी चटर्जी ने बीते साल इंस्टाग्राम पर दिवाली का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अनार बम जलाती नजर आ रहीं थी. लेकिन अनार जलाने के बाद उनके साथ जो हादसा हुआ उसके बाद उन्होंने पटाखों से दूरी बना ली और दर्शकों को भी इस इंसिडेंट से रूबरू करवाया. यह बात तो सभी जानते हैं कि कई सालों से पटाखों पर बैन लगा हुआ है. लेकिन फिर भी पटाखों की बिकरी होती नजर आती है.
रानी चटर्जी ने भी बीते साल दिवाली पर पटाखे जलाए. लेकिन फुलझड़ी से अनार जलाते हुए वह अनार जलने की बजाए फट गया. इस हादसे में रानी चटर्जी बाल-बाल बच गईं. जिस-जिस ने रानी चटर्जी का यह वीडियो देखा वह सहम गया. इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रानी चटर्जी ने कैप्शन में लिखा था कि- कल यह हुआ मैं और सेमी तो बच गए पर प्लीज भी सेफ दोस्तों.
रानी चटर्जी की इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस उनके लिए काफी चिंतित नजर आए थे. इस वीडियो को देखने के बाद आप यह बात तो अच्छे से समझ गए होंगे कि दिवाली पर पटाखे जलाने से ज्यादा अपने परिवार के साथ खुशी और प्यार भरा वक्त बिताना कीमती है. हर साल पटाखों के साथ ऐसे हादसे अक्सर होते नजर आते हैं. इसलिए इस दिवाली आप रानी चटर्जी के इस मैसेज को समझिए और पटाखों से दूर रहें.