DESK: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कानपुर के दौरे पर जाने वाले है। इसी के साथ सीएम यहां पर कई परियोजनाओं की सौगात भी देने वाले है।
बता दें निकाय चुनाव से पहले वे शहरवासियों को 387.59 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देने जाएंगे। वहीं पालिका स्टेडियम में बने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कारगिल पार्क में बोटिंग समेत 174.12 करोड़ की डेढ़ सौ परियोजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 213.47 करोड़ की 122 परियोजनाओं का शिलान्यास भी होगा।
कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
बता दें सीएम सुबह 11:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही वीएसएसडी कॉलेज में आयोजित समारोह के दौरान मुख्यमंत्री स्मार्ट सिटी, मेट्रो सहित विभिन्न विभागों के स्टॉलों का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री सुबह साढ़े 11 बजे लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि पहुंचेंगे। यहां पर सड़क मार्ग से वीएसएसडी कॉलेज पहुंचेंगे और यहां बौद्धिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। बता दें इस कार्यक्रम स्थल पर ही कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।