उत्तर प्रदेश में होने जा रहे पंचायत चुनावों में आरक्षण प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को रोक लगा दी है। साथ ही आवंटन की कार्रवाई को भी रोक दिया गया है। अब मामले की अगली सुनवाई 15 मार्च को होगी। वहीं, मामले में सरकार सोमवार को कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करेगी।
बता दें कि अजय कुमार नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने कोर्ट में जनहित याचिका लगाकर सरकार की ओर से जारी आरक्षण के आदेश को चुनौती दी थी। जिस पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आज सुनवाई की।