नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मार्च को दोपहर 12 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।
बता दें देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का प्रकोप एक बार फिर तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ होने जा रही यह बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
बताते चलें कि कोरोना के प्रकोप के अलावा देश में टीकाकरण शुरू होने के बाद पीएम मोदी पहली बार मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करने जा रहे हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री राज्यों के टीकाकरण की प्रगति और इसमें आने वाली दिक्कतों की भी समीक्षा करेंगे।