नई दिल्ली। देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से यह जानकारी दी गई है। केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 3 करोड़ हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना का टीका सबसे पहले लगाया जाएगा, जो निशुल्क होगा। पहले चरण में जिन बाकी 27 करोड़ लोगों का टीकाकरण होना है, उनका टीकाकरण उसके बाद शुरू किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च-स्तरीय बैठक की। बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करेंगे। बैठक में पीएम मोदी कोरोना टीकाकरण की तैयारियों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे।