aaryaa newsNATIONALNEWSराज्य

Bihar:28 फरवरी को पेश होगा बिहार का बजट… जानिए आज की कार्यवाही

महागठबंधन के विधान मंडल दल के सभी सदस्य मौजूद हैं...

DESK: बिहार के बजट के बीच सदन की कार्यवाही स्थिगत होने के बाद महागठबंधन दल की बैठक चल रही है. सेंट्रल हॉल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव समेत महागठबंधन के विधान मंडल दल के सभी सदस्य मौजूद हैं.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण चौधरी ने सदन की कार्यवाही शुरू की. कहा कि सबसे अधिक बजट पर ही बात करेंगे क्योंकि यह बजट सत्र है. सत्र के दौरान समय को ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारियों को निभाने का ख्याल रखें. आग्रह करते हुए कहा कि सार्थक चर्चा करें. लोकतंत्र में विचार से ही फल निकलता है. शोरगुल से या संख्या बल का दबाव दिखाना लोकतंत्र की आत्मा को आहत करती है. सत्र में शांतिपूर्ण ढंग से सार्थक हल ढूंढने का प्रयास करेंगे. सत्र में अधिक से अधिक उपस्थित बनाए रखें.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

राज्यपाल का अभिभाषण
राज्यपाल ने विधायकों से रचनात्मक भूमिका की अपील की. कहा कि सुशासन व विधि व्यवस्था के लिए सुनियोजित तरीके से काम हो रहा है. पीड़ित व्यक्ति की सहायता के लिए 112 नंबर चालू है. 400 गाड़ियों की शुरुआत की गई है. 75543 पदों का सृजन पुलिस विभाग में हुआ है. राज्य के 44 में से 33 पुलिस के लिए भवन हैं. आठ पुलिस लाइन के भवन निर्माण होंगे. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही. शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू किया जा रहा. 2651 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं. 115 शराब के बड़े अभियुक्त गिरफ्तार किए गए है. न्याय के साथ विकास के सिद्धांत पर राज्य सरकार चल रही. यही वजह है कि जाति आधारित गणना करा रही है. पहला चरण का काम पूरा हो चुका है. जल्द दूसरा चरण का काम समय पर पूरा होगा.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

2023-24 के बजट पर सामान्य विमर्श दो दिन
राज्यपाल के अभिभाषण पर दो दिन बाद बहस होगी. 2023-24 के बजट पर सामान्य विमर्श दो दिन होंगे. इसके अलावा 2022-23 के तृतीय अनुपूरक बजट व्यवस्थापन के लिए एक दिन रखा गया है. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्ययक अनुदान की मांगों पर वाद विवाद और विनियोग विधेयक 12 दिन पेश किए जाएंगे. 12 दिनों में अलग-अलग विभागों के बजट भी पेश किए जाएंगे.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

बिहार विधानसभा में राजकीय विधायक और अन्य राजकीय कार्यों के लिए दो दिन रखा गया है. गैर सरकारी सदस्यों के कार्य यानी कि गैर सरकारी संकल्प के लिए दो दिन का समय रखा गया है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में बजट का आकार दो लाख 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपये था. यह 2022-23 में बढ़कर दो लाख 37 हजार, 691 करोड़ 19 लाख रुपये हो गया था. वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट का आकार क्या रहता है इसपर नजरें सबकी टिकी हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button