नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी लोगों की भलाई के लिए है और यह आगे भी लागू रहेगी और इसमें कोई ढिलाई नहीं दी जाएगी। वहीं शराबबंदी के बाद भी बिहार में शराब मिलने की बात पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग गड़बड़ करने वाले होते ही हैं। लेकिन इससे यह साबित नहीं होता कि शराबबंदी गलत है। ये बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पुलिस सप्ताह के मौके पर BMP5 में आयोतिज सामरोहिक परेड कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि शराबबंद से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि साल 2016 के अप्रैल से 2021 के जनवरी तक 2,55,111 मामले दर्ज हुए हैं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी में शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई हो रही है। पुलिस और मद्य निषेध के 619 कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही, 348 पर FIR और 186 कर्मियों को बर्खास्त किया गया है।