बिहार

बिहार विधान परिषद चुनाव: राजद उम्मीदवार के रूप में प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं सुधांशु रंजन

पत्रकारों से छपरा में बातचीत में सुधांशु रंजन ने कहा कि वे विगत डेढ़ दशकों से राजद के सिपाही के तौर पर काम कर रहे हैं। राजनीति में उनके गुरु मढ़ौरा के जनप्रिय विधायक भाई जितेंद्र कुमार राय है। उन्हीं के नेतृत्व में वे पिछड़े अल्पसंख्यक सभी तबकों के लिए काम करते हैं। निस्वार्थ भावना से वे समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं।

नई दिल्ली। सारण से त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा निर्वाचित होने वाले विधान परिषद सदस्य के चुनाव के लिए राजद के उम्मीदवार के रूप में सुधांशु रंजन अपनी प्रबल दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। इन दिनों पूरे जिले में काफी सक्रिय है। पंचायत प्रतिनिधियों के हक की बात हो या क्षेत्र में हो रहे सांस्कृतिक व खेल आयोजनों की बात सभी में यह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

पत्रकारों से छपरा में बातचीत में सुधांशु रंजन ने कहा कि वे विगत डेढ़ दशकों से राजद के सिपाही के तौर पर काम कर रहे हैं। राजनीति में उनके गुरु मढ़ौरा के जनप्रिय विधायक भाई जितेंद्र कुमार राय है। उन्हीं के नेतृत्व में वे पिछड़े अल्पसंख्यक सभी तबकों के लिए काम करते हैं। निस्वार्थ भावना से वे समाज के उत्थान के लिए कार्य करते हैं।

जहां कहीं भी अत्याचार होता है आवाज उठाते पंचायत प्रतिनिधियों के हक मारी की बात हो या उनके ऊपर हो रहे जानलेवा हमले की बात या उनको उचित मान-सम्मान देने की बात में सभी मंचों से पूरी प्रखरता के साथ ही इस मुद्दे को उठाते हैं।

उन्हें पूरा विश्वास है कि राजद अपने एक अदने से समर्पित कार्यकर्ता को विधान परिषद चुनाव के समय जरूर अपनी उम्मीदवार बनाएगी। उन्होंने कहा कि जो लोग पंचायत प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि बन कर अभी तक विधान परिषद गए हैं। उन सब ने सिर्फ और सिर्फ अपना कल्याण किया है। पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान की रक्षा के लिए कभी नजर नहीं आए हैं। लेकिन इस बार यहां का नजारा बदलने वाला है गरीब का बेटा एक समर्पित कार्यकर्ता सदन में जाएगा। सारण का मान सम्मान बढ़ाएंगा पंचायत प्रतिनिधियों के सवालों को पूरी प्रखरता से विधान परिषद में उठाएगा। उन्हें उचित मान-सम्मान दिलाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button