DESK: कैमूर जिले में 13 ईट भट्ठा के मालिकों द्वारा सत्र 21 – 22 में स्वामित्व राशि जमा नहीं करने के कारण इनके ऊपर खनन विभाग ने नीलाम पत्र वाद मुकदमा दायर किया है। इन 13 ईट भट्टों पर सरकार का 29 लाख 90 हजार रुपया है बकाया। कैमूर जिले में कुल 131 ईट भट्ठा संचालित है। जहां सत्र 22 – 23 में 52 ईट भट्ठा संचालकों ने अपनी रॉयल्टी फि जमा कर दी है और जिन ईट भट्ठा मालिकों द्वारा रॉयल्टी फि जमा नहीं किया गया है, उनका खनन विभाग इंस्पेक्शन कर रहा है और एक-एक ईंट भट्ठा मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है कि वह अपना रॉयल्टी फी जमा कर दें। उनके ऊपर कोई कार्रवाई खनन विभाग को नहीं करना पड़ेगा।
जानकारी देते हुए कैमूर जिले के माइनिंग इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कैमूर जिले में कुल 131 ईट भट्ठा संचालित है जिसमे सत्र 21 – 22 में 13 ईट भट्ठा मालिकों द्वारा नियत समय तक रॉयल्टी खनन विभाग में जमा नहीं कराया गया है जिस कारण इन ईट भट्ठा मालिकों के ऊपर नीलाम पत्र वाद दायर मुकदमा किया गया है। जिनके ऊपर विभाग का अब तक 29 लाख 90 हजार रुपया बकाया है । उसी तरह सत्र 22 – 23 में 52 ईट भट्टा मालिकों ने अपना रोयाल्टी फि समय से जमा कर दिया है। कुल 113 ईट भट्ठा कैमूर जिले में संचालित हो रहे हैं। जिनके द्वारा किसी प्रकार का रॉयल्टी नहीं जमा किया गया है वैसे ईट भट्टा मालिकों को नोटिस भेजा जा रहा है।
समय से रायल्टी फि जमा नहीं करेंगे तो उनके ऊपर भी आगे कार्रवाई होगी। इन सभी मालिकों से अपील है कि आप समय से अपना रॉयल्टी जमा कर दीजिए जिससे कि आपके ऊपर होने वाले कार्रवाई से बचा जा सके । अगर समय से फि जमा करते हैं तो 95% ही जमा करना पड़ेगा ,अन्यथा यह राशि बढ़ता चला जाएगा ।