BIHAR NEWS : मंत्री बनते ही एक्शन में तेज प्रताप यादव, जू जाकर बाघिन से मिले…
करीब तीन घंटे तक उन्होंने चिड़ियाघर का निरीक्षण किया...
DESK : आरजेडी विधायक और पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव अपने विभाग के काम को लेकर एक्शन में आ गए हैं. शपथ लेने के बाद वे अपने विभाग पहुंचे थे. बुधवार को वो संजय गांधी जैविक उद्यान पहुंचे. यहां उनका स्वागत किया गया. इस दौरान तेज प्रताप शेर सम्राट को भी देखने पहुंचे. सम्राट को देखकर वो मुस्कुराते दिखे. करीब तीन घंटे तक उन्होंने चिड़ियाघर का निरीक्षण किया.
मंत्री तेज प्रताप यादव चिड़ियाघर में शेर सम्राट के अलावा बाघिन और उसके चार शावकों को भी देखा. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चारों शावकों का नाम भी रखा था. तेज प्रताप ने चारों शावक केसरी, मगध, विक्रम और रानी से मुलाकात की.
उन्होंने बाघिन, शावक आदि के स्वभाव, उसकी खासियत के बारे में विस्तार से डायरेक्टर से जानकारी ली. जानवरों के खानपान पर विशेष ध्यान रखने के लिए कहा. तेज प्रताप यादव ने शेर, जिराफ, हाथी आदि और अन्य जानवरों को भी देखा.