बिजनौर। जिले के रोडवेज बस स्टैण्ड के पास एक होटल में बृहस्पतिवार को शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से सिलेंडर में आग लग गई। इससे आस-पास के दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार अपनी दुकान छोड़कर रोड पर पहुंच गये। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। आग बुझने के बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि बिजनौर रोडवेज बस स्टैण्ड के पास न्यू नाज होटल में आज दोपहर खाना बनाते समय बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी गैस सिलेंडर के पाइप पर गिर गई। इससे सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने की सूचना पर आस पास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक होटल में रखा हजारो का सामान जलकर खाक हो गया।
रिपोर्ट- लोकेन्द्र कुमार