बढ़ापुर। यूपी के बिजनौर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सिख समाज के एक व्यक्ति से इसलिए मारपीट की गई क्योंकि उसने ईसाई धर्म कबूल करने से मना कर दिया था। इस मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता और सिख समाज ने थाने पहुंचकर भारी रोष दिखाया। जिसके बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है। इस बीच ग्राम चंपतपुर चकला निवासी महेंद्र सिंह ने थाने में केस दर्ज कराते समय आरोप लगाया है कि कुछ लोग की उसके परिवार से पहले से ही रंजिश हैं।
रास्ते मेेेें घात लगाए बैठे थे आरोपी
करीब दो सप्ताह पहले शाम के समय उसका पुत्र गुरप्रीत सिंह गांव भोगपुर से गांव लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में घात लगाए खड़े बलबीर सिंह निवासी ग्राम मदपुरी, छिंदर सिंह, मंगल सिंह, अमरीक निवासी चंपतपुर चकला ने उसको अकेला पाकर जानलेवा हमला बोल दिया।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। जब पिता ने उनका विरोध किया उसके साथ भी गाली-गलौज करने लगे। साथ ही जबरदस्ती सिख धर्म छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने को कहा। जब उन्होंने धर्म नहीं छोड़ने इंकार किया तो उसको मारा पीटा गया। पगड़ी उतार कर बाल काट दिए गए।
सिख समाज और हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं में रोष
इसके बाद सूचना मिलने पर हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक, अंशुल आर्य मंच के कार्यकर्ता मंच के सहसंयोजक सौरभ काकरान, जोगेंद्र सिंह, शेखर पाल, सुमित मंडियाना, नितिन प्रजापति, तीरथ सिंह, मोहन सिंह, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, सकवंत सिंह और मंगल सिंह व दर्जनों सिख समाज के लोगों के साथ इस मामले को लेकर थाने पहुंचे।
उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस बीच थानाध्यक्ष अनुज कुमार तोमर ने बताया कि इस मामले में चार नामजाद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।