वृंदावन। भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो किसान आंदोलन कर रहे हैं, उन्हें कानून में समस्या ही नहीं पता है। वो किसी के कहने पर आंदोलन कर रहे हैं।
बता दें कि भाजपा सांसद हेमा मालिनी 10 महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र मथुरा वापस आईं हैं। बुधवार को वृंदावन स्थित अपने आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर ये बातें कही। हेमामलिनी ने कहा कि आंदोलनकारी किसान नहीं जानते कि वे क्या चाहते हैं और कृषि कानून में क्या दिक्कतें हैं। इससे ये पता चलता है कि वे इसलिए विरोध कर रहे हैं क्योंकि, कोई उनसे ये करने के लिए कह रहा है, जिससे उनको भ्रम हो रहा है।
इसके अलावा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के बयान पर भी उन्होंने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के हर अच्छे काम पर उल्टा बोलना विपक्ष की आदत है। इसलिए केंद्र सरकार विपक्ष की परवाह किए बिना हर मुद्दे पर अडिग है। साथ ही हेमामालिनी ने कहा कि कोरोना टीका लगवाने के लिए मुझे अपने नंबर का इंतजार है।