सोशल मीडिया पर मायापुर थाना की डायल 100 के चालक अजय योगी और होम गार्ड सैनिक सुरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा युवक की मारपीट करने का वीडियो बायरल हुआ था वायरल वीडियो में डायल 100 के चालक व होमगार्ड सैनिक ने युवक को मारते हुए खनियांधाना पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी को गालियां दी जिसके बाद विधायक प्रीतम सिंह ने अपने फेसबुक से एक वीडियो जारी किया
➡️मायापुर थाना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मायापुर थाने का घेराव
➡️उचित कार्यवाही करने के लिए दिया ज्ञापन
➡️प्रशासन ने अगर कोई कार्यवाही नहीं की तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा- विधायक प्रीतम सिंह@MPPoliceDeptt #BJP #Boycottdigitalattendance #Encounter #AaryaaDigitalOTT pic.twitter.com/2P3qiBLnkj— Aaryaa News India (@AaryaaNewsIndia) July 14, 2024
जिसमें उन्होंने कहा कि अगर इस तरह मुझे और मेरे कार्यकर्ताओं को टारगेट करके बदनाम करने की साजिश रची गई है जिससे में बहुत दुखी हूं और प्रशासन ने अगर साजिस रचने वाले लोगों पर कोई कार्यवाही नहीं की तो मैं विधानसभा से इस्तीफा दे दूंगा । इस पूरे घटनाक्रम के बाद आज भाजपा कार्यकर्ताओं सहित प्रीतम सिंह लोधी के समर्थकों ने मायापुर थाना का घेराव किया और नारे बाजी की व थाना प्रभारी नीतू सिंह अहिरवार को ज्ञापन सौंपा
जिसमें कहा गया है कि डायल 100 के चालक और होमगार्ड सिपाही पर मामला दर्ज कर तत्काल निलंबित किया जाय पर भाजपा कार्यकर्ताओं के घेराव करने एवं ज्ञापन देने से पहले ही मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह अहिरवार ने डायल 100 के चालक अजय योगी एवं होमगार्ड सैनिक सुरेन्द्र सिंह चौहान के ऊपर तमाम धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है