DESK. जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोरशोर लोकार्पण किया था उसकी गुणवत्ता सवालों के घेरे में है. दरअसल, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के कई जगहों पर धंसने से इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है. लोकार्पण के चौथे दिन ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जालौन में धंस गया और फिर छठे दिन अब बाँदा और इटावा में धंस गया है. इटावा में चित्रकूट से आने वाली लेन पर किलोमीटर संख्या 288 से 296 के बीच छह स्थानों पर सड़क के किनारे बारिश में बहे मिले. वहीं, बांदा में मवई से हथौड़ा तक करीब 12 किलोमीटर दूरी में दोनों लेन पर 10 जगह किनारे की मिट्टी बहने से एक्सप्रेस-वे धंस गया. सड़क और पुल पर आठ से 10 जगह दरारें भी आ गईं.
भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-http://www.aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से
वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कटाक्ष किया. उन्होंने टूटी और दरार वाली सड़क का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- ये हैं भाजपा के तथाकथित नवीनतम विकास के नवीनतम खंडहर! बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की ये जो दरार है दरअसल ये भाजपा का भ्रष्टाचार है। जनता को नफ़रत की राजनीति में झोंक कर विकास के नाम पर आटे तक पर वसूले जा रहे पैसों से क्या ऐसा ही विकास होगा। कारवाँ ठहर गया… वो सरकारें तोड़ते रहे.