Breaking NewsTop Newsराज्य

CBI की टीम ने लालू यादव से 6 घंटे तक की पूछताछ, दिल्ली आवास से निकला जांच दल

: लालू यादव और उनके परिवार से जुड़े 17 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह सीबीआई ने छापेमारी की।

DESK : लालू यादव और उनके परिवार से जुड़े 17 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह सीबीआई ने छापेमारी की। इस दौरान सीबीआई की टीम ने लालू यादव से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की। अब 6 घंटे के बाद सीबीआई की टीम लालू के घर से निकल गयी है। पटना, दिल्ली, गोपालगंज सहित देश के कई शहरों में लालू परिवार से जुड़े ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार में वर्ष 2004 से 2009 के बीच दौरान लालू यादव रेलमंत्री थे। इस दौरान रेल विभाग में अनियमितता बरती गयी थी।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

दरअसल, सीबीआई ‘रेल भर्ती घोटाले’ की जांच कर रही है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले में 18 मई को सीबीआई ने मामला दर्ज दिया। सीबीआई ने इसमें लालू यादव की भूमिका पर सवाल उठाया है। सूत्रों के अनुसार लालू के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में 276 लोगों की बिना किसी परीक्षा के भर्ती हुई थी। इसमें 111 लोग बिहार के बताए जा रहे हैं। इन सबकी भर्ती में नियमों को ताक पर रखा गया और बिना तय प्रक्रिया के ही भर्ती की गई। हालांकि सीबीआई या पुलिस की ओर से अब तक इसे लेकर पुष्टि नहीं की गई है।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

इस भर्ती घोटाले में जमीन के बदले नौकरी देने का आरोप है। इस मामले का पहले पहल खुलासा फरवरी 2019 में हुआ। उस वक्त एक शिकायत के आधार पर सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन से इन 276 कर्मचारियों का पूरा ब्योरा मांगा। दरअसल, उस समय रेलवे में हुई इन 276 भर्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई थी। सीबीआई ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए इस मामले में जांच शुरू कर दी। सीबीआई की शुरुआती जांच में सामने आया कि उपयुक्त कर्मचारियों को राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, अजमेर और बीकानेर मंडल में नियुक्त किए गए हैं। जानकारी के अनुसार उत्तर-पश्चिम रेलवे जोन की कार्मिक अधिकारी डॉ. हिना अरोड़ा ने राजस्थान के इन चारों मंडल के रेल प्रबंधकों से उन सभी कर्मचारियों की तैनाती समेत पूरा ब्यौरा मांगा है.

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

रेलवे में हुई इन नियुक्तियों में चौंकाने वाली बात यह है कि नियुक्त कर्मचारियों में से 111 लोग अकेले बिहार राज्य से हैं, जबकि राजस्थान के 116, उत्तर प्रदेश से 16, राजधानी दिल्ली से 11, हरियाणा से 9 हैं। वहीं 13 लोग देश के अन्य राज्यों से लिए गए हैं।

भोजपुरी ,हिन्दी ,गुजराती ,मराठी , राजस्थानी ,बंगाली ,उड़िया ,तमिल, तेलगु ,की भाषाओं की पूरी फिल्म देखने के लिए इस लिंक को क्लीक करे:-https://aaryaadigital.com/ आर्या डिजिटल OTT पर https://play.google.com/store/apps/de... लिंक को डाउनलोड करे गूगल प्ले स्टोर से

गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के यहां हैं. सीबीआई की टीम ने दिल्ली में मीसा के आवास, पटना में राबड़ी देवी के आवास सहित कई अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button