रायसेन-गऊ भक्तों ने किया सड़क पर चक्काजाम।
तहसील कार्यालय के सामने किया चक्काजाम।
गायों को पकड़कर गोशाला भेजने के विरोध में किया चक्काजाम।
बीच सड़क पर गायों को खड़ी करके किया चक्काजाम।
https://twitter.com/AaryaaNewsIndia/status/1812043787130023967
रायसेन विदिशा रोड पर तहसील कार्यालय के ठीक सामने किया जा रहा है चक्काजाम।
सड़क को दोनों तरफ़ लगी वाहनों की लंबी लंबी क़तारें।
स्थानीय प्रसाशन के SDM मुकेश सिंह मोके पर मौजूद।
कोतवाली पुलिस के साथ एसडीओपी प्रतिभा शर्मा भी मोके पर मौजूद।
चक्काजाम कर रहे गो भक्तों से बातचीत जारी।
लगभग आधे घंटे तक चला चक्काजाम।
एसडीओपी और एसडीएम की समझाइस पर बैठकर बात करने को तैयार हुये गऊ भक्त।