नई दिल्ली। महाभारत में सूर्यपुत्र कर्ण का किरदार अपने आप में एक खास जगह रखता है। इस किरदार को लेकर सिनेमा में ज्यादा बात तो नहीं की गई लेकिन अब पूजा एंटरटेनमेंट ने कर्ण पर आधारित एक फिल्म का ‘सूर्यपुत्र महावीर कर्ण’ का ऐलान किया है।
पूजा एंटनटेनमेंट की इस फिल्म की पहली झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। फिल्म में जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास का नाम भी बतौर लेखक जुड़ा है। फिल्म को महाभारत की कहानी कर्ण के नजरिए से दिखायी जायेगी।
Presenting to you a never seen before visual extravaganza – #SuryaputraMahavirKarna! The story of an unsung warrior Karna from Mahabharata.
Releasing in #Hindi #Tamil #Telugu #Kannada #Malayalam@vashubhagnani @jackkybhagnani @honeybhagnani #RSVimal @DrKumarVishwas @poojafilms pic.twitter.com/ERpIinKMsB— Pooja Entertainment (@poojafilms) February 23, 2021
मंगलवार पूजा एंटरटेनमेंट के ट्विटर एकाउंट से फ़िल्म का लोगो साझा किया गया। सूर्यपुत्र महावीर कर्ण का निर्देशन और लेखन आरएस विमल कर रहे हैं, जबकि कुमार विश्वास को संवाद और अतिरिक्त स्क्रीनप्ले लिखने की ज़िम्मेदारी दी गयी है। फ़िल्म का निर्माण जैकी भगनानी, वासु भगनानी और दीपशिखा देशमुख कर रहे हैं। सूर्यपुत्र महावीर कर्ण को पैन-इंडिया रिलीज़ किया जाएगा। फ़िल्म का निर्माण हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भी किया जा रहा है।
फ़िल्म का लोगो काफ़ी इम्प्रेसिव है, जिसमें वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है, जिससे युद्ध के दृश्य प्रभावशाली दिख रहे हैं। फ़िल्म की स्टार कास्ट की घोषणा अभी नहीं की गयी है।
कौन निभायेगा कर्ण का किरदार?
डॉ. कुमार विश्वास ने फ़िल्म को लेकर ट्वीट में लिखा- इस गुमनाम हीरो पर यह सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म बनने जा रही है। सोच रहा हूं, महाभारत के इस विश्वसनीय और सत्यवान किरदार को को कौन निभा सकता है। कुमार ने अपने ट्वीट में रणवीर सिंह, अक्षय कुमार और विक्की कौशल को टैग किया है।
It’s going to be best film on this great unsung Hero ! Guess who is going to catch and match this passionate, brave and Truthfully trustworthy character of Mahabharat ❤️🇮🇳👍#SuryaputraMahavirsKarna ? 😍 @RanveerOfficial @akshaykumar @vickykaushal09 ? https://t.co/p5z6in3SR5
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 23, 2021
महाभारत के युद्ध में कर्ण एक पराक्रमी योद्धा के रूप में उभरे थे। सूर्यदेव के वरदान से जन्मे कर्ण को कुंती ने जन्म होते ही त्याग दिया था, क्योंकि तब कुंती का विवाह नहीं हुआ था। कर्ण को एक सारथी ने पाला था, जिसकी वजह से उन्हें सूत-पुत्र भी कहा जाता है। कर्ण अपने समय के ज़बरदस्त योद्धा थे और दुर्योधन से मित्रता के लिए भी वो जाने जाते हैं। महाभारत के युद्ध के दौरान अपने कवच और कुंडल दान कर देने के कारण उन्हें दानवीर कर्ण के नाम से बुलाया जाता है। यह जानते हुए कि कवच और कुंडल के बिना युद्ध में वो कमज़ोर हो जाएंगे, कर्ण ने उन्हें दान कर दिया था। बीआर चोपड़ा की महाभारत में यह किरदार पंकज धीर ने निभाया था।